Friday, June 2, 2023


 RD sir ka Music Beautiful song ----

सच मेरे यार हैं
बस वही प्यार हैं
जिसके बदले में
कोई तो प्यार दे
बाकी बेकार हैं यार मेरे
हो यार मेरे
सच मेरे यार हैं
बस वही प्यार हैं
जिसके बदले में
कोई तो प्यार दे
बाकी बेकार है यार मेरे
हो यार मेरे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिस हाथ में इक हाथ हैं
उस हाथ की क्या बात हैं
क्या फ़ासले क्या मंज़िले
इक हमसफ़र गर साथ हैं
जिसकी किस्मत कोई यूँ
संवार दे वो ही दिलदार है
यार मेरे हो यार मेरे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
झूमे ज़मीन झुमे गगन
तेरे लिए होके मगन
खिलते रहे सपने तेरे
मेहका रहे दिल का चमन
ज़िन्दगी तुझको ऐसी बहार दे
दिल की पुकार हैं
यार मेरे हा यार मेरे,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,




सुनते थे हम ये ज़िन्दगी
ग़म और ख़ुशी का मेल हैं
हमको मगर आया नज़र
ये ज़िन्दगी वो खेल हैं
कोई सब जिते सब कोई हार दे
अपनी तो हार हैं
यार मेरे हा यार मेरे
सच मेरे यार हैं
बस वही प्यार हैं
जिसके बदले में
कोई तो प्यार दे
बाकी बेकार हैं
यार मेरे हा यार मेरे
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

No comments:

Post a Comment